Indian Republic News

ग्रामीण स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन के अवसर पर आए मुख्य अतिथि को ग्रामीणों ने कई समस्याओं से अवगत कराया एवं सोपे ज्ञापन..

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24)

करंजी रेलवे लाइन में अंडर ब्रिज (पुलिया) निर्माण की मांग, और करंजी से तेंदूपारा के बीच में रेड नदी पर पुलिया निर्माण

सूरजपुर/करंजी/सोहागपुर- ग्राम पंचायत सोहागपुर में आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक भूलन सिंह मरावी जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सोहागपुर की टीम विजेता वह चंदन नगर की टीम उप विजेता रही। सफल आयोजन के लिए आयोजित समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।इस कार्यक्रम में कई समस्यों को लेकर आवेदन भी दिया गया ।

जिसमे विशेष रूप से

करंजी रेल्वे लाईन में अंडर ब्रिज और करंजी तेंदूपारा के बीच में रेड नदी पर पुलिया की मांग की गई

जो की कई ग्राम पंचायत को जिला सूरजपुर मुख्यालय,जिला अस्पताल,सयुक्त कार्यालय,बनारस रोड आदि को जोड़ती है । यदि अंडर ब्रिज और पुलिया बन जाए तो समय के साथ-साथ, दूरियां भी कम हो जायेगा।साथ ही सोहागपुर में सी सी रोड की मांग किया गया,किसानों ने खेती करने के लिए पोल खंभे के साथ बिजली की मांग की गई अब देखने वाली बात यह होगी की डबल इंजन की सरकार इन मांगों को कितनी गंभीरता पूर्वक और किस प्रकार से पूरा करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.