महेश कुमार (IRN.24)
सूरजपुर — नवयुवक मंडल करंजी के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी दिन गुरुवार को शुभारंभ किया गया,जिसमें 16 टीमें हिस्सा ली। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजेता मेजबानी कर रही करंजी की टीम रही, उपविजेता बरौल बनी।
फाइनल मैच के समापन समारोह में
मुख्य अतिथि माननीय श्री भूलन सिंह मरावी जी (विधायक प्रेम नगर क्षेत्र क्रमांक- 04)अध्यक्षता श्रीमती गीता जायसवाल जी (जिला पंचायत सदस्य एवं जिला मंत्री भाजपा)श्री सत्यनारायण जायसवाल जी (पप्पू) (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा) विशिष्ट अतिथि श्री रामानंद जायसवाल जी (जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा) श्रीमती सावित्री जयसवाल जी (जनपद सदस्य) श्री नीलू गुप्ता जी (मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर) राजेश यादव जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विश्रामपुर) श्री सतीश तिवारी जी (महामंत्री विश्रामपुर मंडल मंडल) श्री कैलाश सिदार जी (महामंत्री बिश्रामपुर) एवं आयोजनकर्ता श्री रामचंद्र सिंह जी (सरपंच ग्राम पंचायत करंजी) श्री संतोष यादव (उप सरपंच) एवं समिति अध्यक्ष राजेश राजवाड़े जी (स्थानीय समिति अध्यक्ष भाजपा) आयोजक कमेटी- आदित्य, सुनील ,अजय ,राजू ,आशीष, राहुल, गोपाल ,कोमल ,राहुल, ललित, महेश ,विवेक ,राहुल, समीर गोविंद,शिवा,निक्की शंकर,नरेंद्र,अमन,भोलू ,रवि एवं समस्त कमेटी