Indian Republic News

ग्रामीणों ने की कमलपुर ग्राम में ट्रेन स्टापेज की मांग

0

- Advertisement -

मुकेश कुमार- विगत कई दिनों से कमलपुर ग्राम में ट्रेन के स्टापेज की मांग की जा रही है इसी कड़ी में आज सिलफिली व आसपास के लोगो ने कमलपुर ग्राम में ट्रेन की स्टापेज हेतु केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के सामने अपनी मांग को रखते हुवे क्षेत्र की अन्य समस्यों के बारे में चर्चा किया

ज्ञात हो कि सिलफिली एक कृषि प्रधान ग्राम है जिसके आस पास लगभग 8 से 10 गांव के छोटे बड़े 8000 किसान है जिनका व्यवसाय कृषि है चूंकि कोरोना काल से पहले कमलपुर ग्राम में ट्रेन रुकती थी जो कोरोना काल के दौरान बन्द हो गई जो आज उपरांत स्थगित है जिससे दूर दराज के व्यापारी सिलफिली सब्जी मंडी तक नही पहुँच पाते है इस कारण यहां के छोटे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है साथ ही आसपास के 8-10 गांव के लोगो को ट्रेन के लिए अम्बिकापुर या बिश्रामपुर तक का सफर तय करना पड़ता है ट्रेन की मांग को लेकर क्षेत्र के शिव सिंह, धीरज बिस्वास, अर्जुन कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अमित सरकार, शुभम अग्रवाल, रवि मंडल, बबलू हालदार, विनय बाछाड़ पवन विस्वास, कृष्णा गुप्ता, दितेश राय व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे
ग्रामीणों ने अम्बिकापुर से दुर्ग, दुर्ग से अम्बिकापुर, अम्बिकापुर से शहडोल, शाहदोल से अम्बिकापुर व मेमू ट्रेन के स्टापेज हेतु केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा साथ ही क्षेत्र में अन्य समस्यों को केंद्रीय राज्य मंत्री जी के समक्ष रखा

Leave A Reply

Your email address will not be published.