Indian Republic News

ग्रामीणों की समस्या को लेकर समाजसेवियों ने क्षेत्रिय विधायक से की मुलाकात

0

- Advertisement -

मुकेश कुमार/सुरजपुर -पिछले कई वर्षों से सिलफिली के आस पास के ग्राम बिजली कटौती से काफी परेशान है जिसमे मुख्यतः गणेशपुर, कनकपुर, वीरपुर, कमलपुर, गोपालपुर, पहाड़गांव जिनमें एक फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है, अत्यधिक लोड होने के कारण आये दिन बिजली बाधित रहती है जिससे वहां के किसानो को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
बिजली की आंखमिचौली से आये दिन ग्रामीण और बिजली कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसी के संबंध में आसपास के समाजसेवी व ग्रामीण आज भटगांव संसदीय सचिव (विधायक) पारस नाथ राजवाड़े से मुलाकात कर समस्या से अवगत करा कर नए फीडर व पावर स्टेशन की मांग की जिसमे समाजसेवी दितेश राय के साथ रामकुमार यादव, विनेश यादव, कृष्णा बिस्वास व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.!

इस समस्या के जल्द निराकरण लिए क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े जी ने अपनी ओर से अस्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा व समस्या से निजात मिलेगा

ग्रामीणों ने बताया कि अगर बिजली की स्थिति जल्द नही सुधरी तो 5-6 गांव की जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन का रुख करेगी

इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर कमलपुर ग्राम में ट्रेन न रुकने की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई ज्ञात हो कि ट्रेन कोविड के समय से बन्द हुई थी जो आज उपरांत कमलपुर ग्राम में नही रुक रही है जिससे छोटे सब्जी व्यापारियों का सिलफिली आना बंद हो गया जिस कारण सिलफिली व आस पास के छोटे किसानों को सब्जी बेचने में भी कठिनाई हो रही है.!

Leave A Reply

Your email address will not be published.