Indian Republic News

गौ तस्करी को लेकर सूरजपुर में सर्वाधिक कार्यवाही बिना प्रमाण के हिंदू संगठन के लेटर पैड का दुरुपयोग कोई बड़ी साजिश तो नहीं

0

- Advertisement -

संपादक डॉ प्रताप नारायण सिंह की कलम से

सूरजपुर (न्यूज डेस्क IRN 24) जब से सूरजपुर जिले की कमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के हाथों सौंपी गई है सबसे नशे के कारोबार, कोयला, कबाड़ एवं गौ तस्करी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है,,,,, यही कारण है कि पुलिस के मनोबल को तोड़ने के लिए कई तरह के हथकंडे भी शुरू हो गए हैं।
इसी कड़ी में सूरजपुर तथा सरगुजा जिले में क्राइम ब्रांच की
कमान सफलता पूर्वक संभाल चुके वर्तमान थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी पर बिना किसी प्रमाण के एक हिंदूवादी संगठन को गुमराह कर गौ तस्करी को लेकर गंभीर आरोप लगाया गया है। जब हमने जमीनी पड़ताल की तो पता चला कि थाना प्रभारी भटगांव के द्वारा लगातार सूरजपुर पुलिस कप्तान के निर्देश पर गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही नशे के अवैध कारोबार पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है भटगांव क्षेत्र में अपराध का ग्राफ भी लगातार गिर रहा है।
ऐसी स्थिति में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद एवं साजिश से परिपूर्ण नजर आता है। ऐसे विषय में बिना जानकारी और तथ्यों को देखे हुए किसी भी संगठन को अपने लेटर पैड का दुरुपयोग करने से परहेज करना चाहिए।
भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी के संबंध में जब हमने जानकारी ली तो स्थानीय कई हिंदू संगठनों ने भी बताया कि सरफराज फिरदौसी ने जब भटगांव थाना का प्रभार लिया था तो सबसे पहले उन्होंने मंदिर परिसर स्थित बजरंगबली के मंदिर का रंग रोगन कराकर लाइटिंग की व्यवस्था बेहतरीन की इसके साथ महा आरती करते हुए भंडारे का आयोजन किया था,,,, उनकी कार्यशैली अवैध कोयला, कबाड़ तथा नशे के कारोबार के खिलाफ जबरदस्त है, लेकिन एक कहावत है जब बात झूठी नकारात्मकता की हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं।
पुलिस सेवा शुरू करने से पहले देशभक्ति जन सेवा की शपथ के बाद धर्म जाति कभी आने नहीं आती एक ईमानदार पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानता है यह भावना सरफराज फिरदौसी की कार्यशैली में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। इसके बाद भी इन पर बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाना बेहद ही संदिग्ध नजर आता है। आम लोगों ने कहां है कि जो ज्ञापन हिंदूवादी संगठन के द्वारा दिया गया है उसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर इस साजिश के पीछे कौन है अन्यथा सूरजपुर जिले में पुलिस का मनोबल गिराने वाले तथाकथित अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होंगे। इसके साथ ही हिंदूवादी संगठन को भी इस विषय पर गंभीरता से विचार करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.