Indian Republic News

गौ तस्करी का विरोध, विहिप और बजरंग दल ने दतिमा मोड में किया चक्का जाम

0

- Advertisement -

IRN.24

दतिमा मोड/आज प्रातः गौ तस्करों द्वारा गौ तस्कर किया जा रहा था। बजरंग दल को जानकारी मिलने पर गौ तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। तत्पश्चात इसकी सूचना चौकी करंजी और विश्व हिंदू परिषद को दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गौ तस्करी को रोकने और मवेशी बाजार को बंद करने की मांग को लेकर दतिया मोड में चक्का जाम किया। तीन घंटे तक प्रदर्शन चला। बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला प्रशासन से बात करने के लिए अड़े रहे। सूरजपुर तहसीलदार और एडिशनल एसपी के समझाइए के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्का जाम हटाया गया। विहिप और बजरंग दल ने बताया कि जिले में संचालित मवेशी बाजार से हजारों की संख्या में मवेशी की तस्करी हो रही है। मवेशी बाजार में छग राज्य गौ सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन भी नहीं किया जाता है। जिसकी सहायता से तस्करों को सीमा से लगे ओडिशा ,मध्य प्रदेश में गौ वंशों की तस्करी की गतिविधि को सहजता व सरलता से संचालित की जा रही है।इससे हमारी भावनाएं आहत होती हैं। यदि प्रशासन द्वारा सहयोगात्मक व्यवहार नहीं किया गया तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मवेशी बाजार को तत्काल बंद किया जाए। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी दिनों में इस मामले को लेकर सीएम से भी मुलाकात करेंगे। गौ तस्करी में सम्मिलित लोगों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।सूरजपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मवेशी बाजार को बंद करने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व भी कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन बाजार को बंद नहीं किया गया है। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.