सूरजपुर : सूरजपुर जिला ही नहीं वरन सरगुजा संभाग के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग जोकि सूरजपुर जिले से है। इनका बचपन सूरजपुर जिला के ग्राम करंजी में बीता जो कम उम्र में ही एक प्रतिभावान एवं होनहार खिलाड़ी थे। इनको जो सम्मान एवं पद मिला इससे यह साबित होता है कि जीवन में खेल का महत्व, युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है। खेल के माध्यम से भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।इनके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णयन उपलब्धियों के कारण जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वीर हनुमान सिंह का भी पुरस्कार दिया जा चुका है…वॉलीबॉल खेल के निर्णयन के क्षेत्र में गौस बेग के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सहीराम जाखड़ ने सूरजपुर जिले के मोहम्मद गौस बेग को रेफरीज बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी है…
गौस बेग सरगुजा संभाग के किसी भी खेल के पहले निर्णायक हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य एसोसिएशन में रेफरीज बोर्ड का सबसे सर्वोच्च पद चेयरमैन का दिया गया है… छत्तीसगढ़ एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा अनुभवी गौस बेग के चेयरमैन पद पर नियुक्ति होने से छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल के सभी रेफरी को इनके अनुभव का लाभ मिलेगा जिसके कारण उन्हें रेफरी के रूप में एक अपनी अलग पहचान बनाने में मदद मिलेगी… इनके चेयरमैन बनने पर वॉलीबॉल खेल के साथ-साथ जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।