गोविंदपुर ग्राम पंचायत में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन, 310 राजस्व मामलों का हुआ समाधान
सूरजपुर/(IRN.24…) सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित कुल 391 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 310 मामलों आवेदन निराकरण अवधि मे निराकरण कर दिया गया, जबकि शेष 81 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है।
इस शिविर के दौरान 4 किसानों को किसान किताब का वितरण भी किया गया। खाद्य विभाग के कुल आवेदन 222 मे से सभी निराकृत किए गए एवम 9 राशन कार्ड वितरित किये।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, एसडीएम प्रतापपुर, तहसीलदार प्रतापपुर, सीईओ प्रतापपुर, बीईओ प्रतापपुर सहित ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शासन की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने लोगों को शासन की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी और समस्याओं का यथासंभव तत्काल समाधान किया।