Indian Republic News

गोबरी नदी पर अस्थायी रपटा से मिलेगी राहत, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विभाग को दिए त्वरित कार्य पूर्ण करने के निर्देश

0

- Advertisement -

IRN24 राधे यादव…✍🏻

भैयाथान
भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भैयाथान विकासखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली गोबरी नदी पर बना पुल टूट जाने से ग्रामीणों को लंबे समय से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रोज़मर्रा की आवाजाही प्रभावित हो गई थी, जिससे विद्यार्थियों, किसानों और मरीज़ों को गंभीर कठिनाई झेलनी पड़ रही थी।

प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को स्वयं मौके पर पहुँचीं और उमरिया–गंगोटी मार्ग पर निर्माणाधीन अस्थायी रपटा का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को शीघ्र पूरा कर ग्रामीणों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाए।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि “देवतुल्य जनता की सुविधा और राहत हमारी पहली प्राथमिकता है। फिलहाल अस्थायी रपटा के माध्यम से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा दी जा रही है, ताकि उनकी दिक़्क़तें कम हो सकें।”

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मंत्री के मौके पर पहुँचकर त्वरित पहल करने के प्रयास का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें आवागमन की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.