✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻
सूरजपुर/भैयाथान/IRN.24… त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव मे पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 मे ज़िला निर्वाचन के अधिकारियो को गड़बड़ी का आरोप प्रत्याशी गिरीश गुप्ता ने जिला निर्वाचन के अधिकारियों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है,, वही समर्थन में सलका पंचायत के लोगो ने सभी दुकानें बंद कर जांच की मांग कलेक्टर से किए,, जहा आरोप है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के मतगणना में पहले गिरीश गुप्ता को जीत घोषित कर दिया गया था,,लेकिन जीत का प्रमाण पत्र देने के दौरान दूसरे प्रत्याशी को जीत घोषित कर दिया गया,, वही एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी कर रहे ग्रामीणों को पुलिस द्वारा समझाइश देकर शांत कराया गया,,