रायपुर। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक नेता का गालियों से भरा हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और एसपी को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चरम पर है! कांग्रेस के नेता अब तो सीधे-सीधे गहमंत्री को गालियां दे रहे हैं। पुलिस को धमकी दे रहे हैं। भस्मासुर हो गई है कांग्रेस, पूरे छत्तीसगढ़ को लूट खाओ का खेल चल रहा है। राहुल गांधी जी ये वीडियो देखिये यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप ?।
वहीं रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गुंडाराज और सत्ता का धौंस देकर के अधिकारियों को धमकाने का प्रचलन साल 2018 में रमन सिंह की सरकार की विदाई के साथ ही खत्म हो गई है।
साथ ही सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जो घटना सामने आई है, उसमें संबंधित युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा उन्होंने रमन सिंह के पूर्व की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बचाने का काम भाजपा की सरकार में होता था।
बता दें कि वायरल वीडियो में गाली दे रहे कांग्रेस नेता खुद का नाम ललित साहू बता रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बता रहे हैं। वीडियो में वह कह रहा है कि गृहमंत्री और एसपी ने दम नहीं उनकी गाड़ी रोक सके। वीडियो वायरल होने के बाद बालोद के देवरी थाने में कांग्रेस के इस नेता के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 अपराध दर्ज किया गया है।