Indian Republic News

गांव की डगर से उड़ती धूल और माता-पिता के सपनों को पूरा करने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में कूद पड़े थे शरद

0

- Advertisement -

निरीक्षक शरद चंद्रा की पुलिसिंग जिले में रही अव्वल उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान

सूरजपुर/ भटगांव (डॉ प्रताप नारायण सिंह) महज 20 साल का युवा अपने गांव की धूल भरी सड़क पर दोस्तों के साथ घूम रहा होता है उसी समय पुलिस की जीप गांव की डगर पर बहुत तेजी से धूल उड़ाते हुए लाल पीली बत्ती के साथ निकलती है सभी के चेहरे पर धूल की परत टेलकम पाउडर की तरह जम जाती है तभी उस युवा के जुबानी तरकस से तीर निकलता है कि देखना मैं भी एक दिन नीली बत्ती में घूमुंगा,,, फिर उसने मुड़कर धूल उड़ाते हुए पुलिस जीप को नहीं देखा निकल पड़ा मां-बाप के सपनों को पूरा करने धनुर्धर अर्जुन की तरह उसे मात्र चिड़िया के नेत्र दिखाई दे रहे थे अर्थात उसका लक्ष्य,,, यह एक बहुत बड़ी प्रेरणा है आज की युवा पीढ़ी के लिए जो अपने मां-बाप के सपनों और उद्देश्य से भटक रही है,, हम बात कर रहे हैं वर्तमान थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा की जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर थाना प्रभारी उत्कृष्टट कार्य के लिए कलेक्टर सूरजपुुर इफ्फत आरा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की मौजूदगी में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह व सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण केे अध्यक्ष एवं विधायक प्रेम नगर खेल साय सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, भटगांव थाना जिसके अंतर्गत दो नगर पंचायत आते हैं और तकरीबन 30 गांव जहां शरद चंद्रा ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग, जन जागरूकता कार्यक्रमों, सड़़क सुरक्षा और महिला अपराधों को रोकने के साथ नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में बतौर प्रभारी शरद चंद्रा ने प्रभावी सफलता पाई है,,,, अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी पूरी टीम और उच्चाधिकारियों केेे मार्गदर्शन को दिया है,,, और कहा है कि अपराधों के खिलाफ मेरी मुहिम सम्मानित जनता के सहयोग से जारी रहेगी,,,



			

Leave A Reply

Your email address will not be published.