सूरजपुर- IRN.24….कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल के मार्गदर्शन में गहन डायरिया रोकथाम का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन आज जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभा कक्ष में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश नंदिनी साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डॉ. अजय मरकाम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. जे.एस. सरूता वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ गीतांजली चिकित्सा अधिकारी ने गहन डायरिया रोकथाम कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 01 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक डायरिया रोकथाम हेतु विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा जैसे – प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थाओं में जिंक, ओ.आर.एस. कॉरनर की स्थापना, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष आयु के बच्चों का विशेष जांच एवं डायरिया के रोकथाम हेतु ओ.आर.एस एवं जिंक का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक गण, स्टाफ नर्स एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।