चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने किसानों से किए एक और वादे को पूरा करते हुए बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा किसानों को की बकाया राशि से 100 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं और आज किसानों के अकाऊंट में भी डलवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य भर की सरकारी/सहकारी चीनी मिलों का कुल 295.60 करोड़ रुपए बकाया है। बता दें 100 करोड़ रुपए का बकाया सरकार द्वारा गत 29 जुलाई को किया था। भगवंत मान ने आगे कहा था कि गन्ना किसानों का अब शुगरफेड का 195.60 करोड़ रुपए बकाया है और वादा किया था। 15 अगस्त तक 100 करोड़ रुपए जारी कर दिए जाएंगे, जबकि शेष 95.60 करोड़ रुपए का भुगतान 7 सितंबर तक किया जाएगा। इसी वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी सरकार ने गन्ना किसानों को गुरुवार को शुगरफेड के माध्यम से 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं और आज किसानों के खातों में जमा भी कर दिए हैं। राज्य सरकार सरकारी और सहकारी चीनी मिलों के सभी बकाया भुगतान के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत मान ने कहा कि फगवाड़ा चीनी मिल को छोड़कर बाकी निजी चीनी मिलों ने भी किसानों की चीनी मिलों का बकाया भुगतान 7 सितंबर तक करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य की सहकारी चीनी मिलों ने 100 करोड़ रुपये का भुगतान कर अब तक कुल गन्ना बकाया 619.62 करोड़ रुपए में से 526.27 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। यह भुगतान वर्ष 2021-22 के सीजन के लिए है और राज्य सरकार बिना किसी देरी के बकाया भुगतान के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।