विनोद गुप्ता, रायपुर:तस्वीर रायपुर के मोवा इलाके की है। पूरी तस्वीरें दिख रही लपटें इसी तरह करीब 25 मिनट तक धधकती रहीं।
रायपुर शहर में सोमवार की शाम एक हादसा हो गया। गद्दे और तकिए बनाने की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। पहले तो हल्का धुआं उठता दिखा। मगर कुछ ही मिनटों में भीषण लपटें उठने लगीं। आस-पास के मकानों से लोग भागकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। अब मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही हैं।
ये हादसा मोवा के महेश मैट्रेस फैक्ट्री में हुआ। जहां हादसा हुआ वहां पास ही कूल होम्स नाम की रिहायशी कॉलोनी है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री के गोदाम में रखे रुई और गद्दे बनाने के दूसरे सामान में आग लग गई। फायर फाइटर्स की टीम फिलहाल रेस्क्यू का काम कर रही है। शाम को करीब 6 बजकर 20 मिनट पर ये हादसा हुआ। उस वक्त फैक्ट्री के बाहर लोगों का आना जाना, चल रहा था। अचानक बाहर तक आई लपटों को देख लोग उल्टे पांव भागे, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।