गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने दिए निर्देश
सूरजपुर- गणतंत्र दिवस समारोह 2022 की तैयारियों का फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में आज आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मिनट टू मिनट तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवेश द्वार पर सेनेटाईजर की भी व्यवस्था करने कहा। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन एवं पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया।
उन्होंने कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से कार्यक्रम मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, गुब्बारे, बैंड इत्यादि अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।