सूरजपुर – दरअसल आज सूरजपुर जिले में आधी तूफान आने से सूरजपुर जिले के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिर है।
वही जिले के ग्राम खोपा धाम में दर्शन करने पहुंचे श्रदालुओ के आटो रिक्शा में पेड़ के निचे खड़ी गाड़ी पर पेड़ टुट कर गिरा जिसे आटो बुरितरह छातीग्रस्त हो गया है।
वही आटो में सवार यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई जिसके वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है, जिसे किसी भी व्यक्ति को कोई नुक्सान नहीं हुई।
सिरिफ गाड़ी को ही क्षतिग्रस्त हुईं, बतादें कि खोपा धाम एक आस्था का प्रतिक है, जहां लोग काफ़ी दुर दराज से आकर अपनी मन्नत पुरी करने के लिए आते है और लोगो की मन्नत भी पूरी होती है।
आज वैसे ही कोरिया जिले के चरचा नगरनिगम से आए हुए श्रदालुओ ने अपनी पुजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर वापस जानें कि तैयारी कर ही रहें थें, कि अचानक मौसम ख़राब हुई और आंधी तुफान व बारिश से पेड़ टुट कर गिर जाने से आटो को काफी नुकसान हुआ है।