पटना: बिहार के नवादा में अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें रिश्तेदार ने ही 5 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया और पैसे न मिलने पर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 27 जनवरी को घटी थी. आलोक नाम के 5 साल के बच्चे का अपहरण हो गया था. बच्चे को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की गई थी. लेकिन भेद खुलने की आशंका के कारण आरोपी ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. नवादा के एसपी डीएस सांवलाराम के मुताबिक पूरे मामले की तकनीकी रूप से जांच की गई. साक्ष्य के आधार पर इस मामले का खुलासा किया गया. एसपी ने कहा कि नवादा के काशीचक के भट्ठा गांव में राकेश कुमार का पुत्र आलोक कुमार अपने नाना जयचंद्र प्रसाद के घर आया था. यहां से ही उसका अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ता ने दोपहर में नानी के घर फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने बाद में खुलासा किया कि नाना के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने ही आलोक का अपहरण किया था.
जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारे के पिता और मृतक आलोक के नाना आपस में बहनोई हैं. नाबालिग आरोपी ने आलोक को घर के पास खेलने के दौरान उठा लिया और फोन कर फिरौती की मांग की. लेकिन मामला बढ़ता देख आरोपी की हालत खराब हो गई. उसने आलोक की हत्या की और उसके शव को नानी के घर के बगल वाली गली में फेंक दिया. एसपी के मुताबिक घटना के बाद घरवालों ने काशीचक्र थाने में उसी दिन आलोक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया था. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्नीफर डॉग का सहारा लिया, लेकिन स्नीफर डॉग भी हत्यारे तक नहीं पहुंच सका. उसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया और हत्यारे का पता चल गया.