खेत में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का फोटो वायरल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब: “कांग्रेसी हमें खेती सिखाने ना आएं”
रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का खेत में काम करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो को लेकर विपक्षी नेताओं और ट्रोलर्स ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया। लेकिन मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बेहद स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा:> “कांग्रेसी हमे ना सिखाएं खेती कैसे करनी है। मैं शादी के बाद करीब 13 साल खेती-किसानी की हूँ।
मुझे अच्छी तरह से पता है कि खेत कैसे जोते जाते हैं और फसल कैसे उगाई जाती है।”उन्होंने यह भी कहा कि> “खेती हमारे जीवन का हिस्सा है, इसे दिखावे के लिए नहीं किया जाता।”मंत्री ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग जो कभी खेत में उतरे नहीं, वे आज किसानों की मेहनत पर सवाल उठा रहे हैं।
🔁 समर्थकों का समर्थन, विरोधियों की राजनीतिसोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने भी बड़ी संख्या में उनके पक्ष में पोस्ट शेयर की है। कई लोगों ने लिखा कि “जो मंत्री खुद मिट्टी से जुड़ी हैं, वही जनता का असली प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।”वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि “यह सब फोटोशूट की राजनीति है।”