खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार को न मिला मुआवजा और न हुआ कर्ज माफ, जबकि कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने किए थे वादे
केशकाल: बीते वर्ष केशकाल के बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम मारंगपुरी में कर्ज से परेशान किसान धनीराम मरकाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिलवाने का आश्वन दिया था, लेकिन अब तक परिवार को न मुआवजा मिला है और न ही उसका कर्ज माफ हुआ है।
पटवारियों की लापरवाही से गिरदावरी की रिपोर्ट में त्रुटि होने से किसान ने फांसी लगा ली थी। उस पर 62 हजार रुपए का बैंक का कर्ज था। मामले में बीजेपी नेता सोमवार को पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। पीड़ित परिवार का कर्ज माफ कराने, मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग करेंगे। बीजेपी नेताओं ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतानवी दी है।