Indian Republic News

पत्नी ने खाना क्या गिरा दिया सिर पटक-पटक कर पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस को किया था गुमराह कहा था शराब पीकर मर गई है।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। दिनांक 22.03.2022 को ग्राम डांडकरवां निवासी राजेश खैरवार ने चौकी रेवटी में उपस्थित होकर सूचना दिया कि इसकी पत्नी सीता कुंवर शराब का सेवन की थी जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 11/22 कायम कर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा बाद मृतिका के शव को पी.एम. के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने चौकी प्रभारी को अपराध पंजीबद्व करते हुए बारीकी से प्रत्येक पहलुओं पर जांच कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ने जांच के दौरान मृतिका के पति राजेश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोमवार को घर में बनाए खाना को पत्नी के द्वारा गिरा देने पर आवेश में आकर मृतिका के साथ मारपीट कर सिर को पकड़कर दिवाल में तेज गति से टकरा दिया, चोट लगने से पत्नी की मृत्यु हो गई। आरोपी के द्वारा घटना के तथ्यों को छुपाते हुए मृतिका की मृत्यु शराब पीने से होने की सूचना दिया। मामले में आरोपी राजेश खैरवार पिता सोनसाय उम्र 30 वर्ष निवासी डांडकरवां के विरूद्व धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी, प्रधान आरक्षक रामकुमार पैंकरा, अखिलेश यादव, शैलेन्द्र सिंह व नगर सैनिक रामाशंकर पोर्ते सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.