Indian Republic News

खलिहान में लगी भीषण आग,आगजनी की घटना से दो किसानों को हुआ बड़ा नुकसान

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले में सोमवार को किसानों के खलिहान में अचानक आग लग जाने से किसानों का धान जल कर राख हो गया बताते चलें कि धान के ढेर में अचानक आग लग गई आग लगने से साल भर की गाढ़ी कमाई से किसान को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पचिरा व रामानुज नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पतरापाली में स्थित धान के खेत में फसल (धान) को मिसाई के लिए खेत में रखा था, जिसमें अचानक आग लगने से पूरा धान का फसल जलकर राख हो गया आगजनी की जानकारी फायर विकेट टीम को जैसे ही मिली तत्काल फायर टर्न आउट , आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया ,घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया पा लिया गया किसी प्रकार का कोई हताहत नही हुआ आग लगने से किसान को भारी नुकसान का आकलन किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार थ्रेसर में भी शॉट सर्किट होने से मशीन भी आग की चपेट में आ गया था जो आधा जल गया हैआग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम के मुकेश शर्मा, संतोष शर्मा,बिजेंद्र, कवल, शिवप्रसाद,उज्जैनसिंह,सुखल,विजय,रविशंकर आदि सक्रिय रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.