खबर का असर: बढ़ाई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि, अब इस तारीख तक भरे जा सकेंगे CGTET के फॉर्म।
राहुल शुक्ला, अम्बिकापुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 हेतु व्यापम द्वारा 19 दिसंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी परंतु व्यापम की वेबसाइट डाउन होने एवं तकनीकी दिक्कतों के कारण कई परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर पाए थे। इंडियन रिपब्लिक न्यूज ने यह खबर प्रमुखता से चलाई थी जिसके बाद 24 घंटे के अंदर ही शासन द्वारा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 22 दिसंबर तक किया गया है। परीक्षार्थियों में हर्ष का माहौल है कि वे अब इस परीक्षा का हिस्सा बन पाएंगे।