खबर का असर एवं भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता के प्रयास से आज रामनगर डबरीपारा में लगी बिजली के पोल खंभे
महेश कुमार(IRN.24 गणतंत्र भारत की स्वतंत्रत आवाज)
रामनगर/ आज भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने रामनगर डबरीपारा में बीते दिनों आई आंधी तूफान से बिजली खम्भा टूट गया था तार भी निचे गिर गया है सूचना मिलते ही मौके में जाकर लोगो की समस्या को देखते हुवे बिजली विभाग के अधिकारियों से मोबाईल फोन के माध्यम से संपर्क किया और तत्काल खम्भा बदले की बात कही अधिकारियों द्वारा समस्या को सुनते एक दिन का समय लिया गया और आज तड़के धूप में पोल खंभा बदली गई, इस सम्बंध में स्थानीय निवासी सधोरन राम ने बताया कि कुछ दिन पहले जो तूफान आया था पन्द्रह दिन पहले उसी दिन ये पोल खंभा टूट के सपोर्ट तार के सहारे लटका हुआ था। जो की बहुत बड़ी समस्या था.घर के सामने होने से हम लोग हमेशा आते-जाते रहते हैं. दरवाजे के सामने बच्चे खेलते रहते हैं. कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.घर से निकलते ही डर बना रहता था की कब ये पोल किसी के ऊपर न गिर जाए। कल हम लोगों ने दुर्गा गुप्ता को बुलाया था और हम लोगों के बीच पहुंचे और समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया था और आज समस्या का समाधान हो गया सभी गांव वालों ने उन का धन्यवाद किया है।।