राहुल शुक्ला, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरसा रहा है। इस वैश्विक महामारी ने अब तक कई घरों की खुशियां छीन ली है। कई परिवार गुजर चुके हैं। इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए अलग-अलग जिले के कलेक्टरों द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई थी जिसकी मियाद बढ़ते बढ़ते कहीं 5 मई तो कहीं इससे भी ज्यादा हो गई है।
अब सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है की छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की मियाद आगे बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि अगले दो दिनों में इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। जिन संबंधित जिलों में संक्रमण की स्थिति भयावह है जैसे सरगुजा, कोरिया ,सूरजपुर , बलरामपुर, बिलासपुर ,कोरबा, रायपुर,दुर्ग आदि वहां पर लॉकडाउन के दरमियान अधिक सख्ती देखी जा सकती है। परंतु अन्य जिले जहां संक्रमण की स्थिति कुछ ठीक है वहां जनता को कुछ छूट प्रदान की जा सकती है। इसका अंतिम निर्णय कोरोना संक्रमण के ताजी आंकड़ों के आधार पर लिया जाएगा। इस हेतु इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ आमजन से अपील करता है की लॉकडाउन की गाइडलाइंस का पालन करें ।घरों पर सुरक्षित रहें, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें । यदि स्वास्थ्य गत तकलीफ हो, कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो बिना घबराए तुरंत ही इसकी जांच कराएं।