Indian Republic News

कोविड हॉस्पिटल में अव्यवस्था को लेकर मरीज परेशान , एक महिला ने मचाया हो हल्ला,घर पर रहकर ईलाज कराने की जताई इच्छा,अस्पताल प्रबंधन बेखबर

0

- Advertisement -

सूरजपुर, प्रताप नारायण सिंह:कोविड हॉस्पिटल में अव्यवस्था को लेकर मरीज लगातार शिकायत कर रहे हैं आज एक ऐसी ही अव्यवस्था से परेशान महिला ने हॉस्पिटल से घर जाने के लिए निकल गई अव्यवस्था को लेकर बाहर हो हल्ला करने लगी जिसे वहां तैनात पुलिस व अस्पताल प्रबंधन के लोग मनाने का प्रयास किया और महिला घर में हो आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने की बात कही।कोविड हॉस्पिटल में अव्यवस्था से महिला परेशान हो चली थी,कोविड पॉजिटिव इस महिला का आरोप है कि वह सोमवार से कोविड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती है और न तो उसका समुचित इलाज हो पाया और ना ही वहां खाने पीने की ठीक व्यवस्था है शौचालय में पानी तक की व्यवस्था नहीं है जिससे मरीजों की हालात और बद से बदतर हो रही है ऐसी अव्यवस्था में कोविड हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार संभव नहीं है जिससे यह महिला कोविड हॉस्पिटल से निकल कर घर में होम आसोलेशन पर जाकर अपना इलाज कराने की इच्छा जताई।परिवारजनों ने महिला का समुचित इलाज घर पर रहकर कराने की बात कही है।कोविड हॉस्पिटल के सामने सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि महिला अव्यवस्था की बात कहते हुए घर जाने की बात कहीं है परिजन उसे प्रक्रिया के तहत घर पर इलाज कराने ले जा रहे हैं इधर इस संबंध में सीएचएमओ डॉआर एस सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही है उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात है तो मैं तत्काल इसकी जानकारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि कोविड हास्पीटल में समुचित व्यवस्था है फिर भी अगर मरीजों को कोई दिक्कत आ रही है तो उसे तत्काल ठीक कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.