बिलासपुर,, (डॉ प्रताप नारायण सिंह) ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत 12 जुलाई को कोल इंडिया मुख्यालय गेट पर महा धरना दिया इसमें एसईसीएल टीम के संजीत कुमार, केपी केसरी, अजय सिंह एवं वेद विकास भी शामिल हुए, इस अवसर पर दिनांक 12 जुलाई 2022 को ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल एसोसिएशन (AIDEOA) के महामंत्री के. तिवारी ने अपने सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारियों, सभी सब्सिडरी के पदाधिकारियों, आइडिया के तमाम सदस्यों एवं तालचेर के विधायक सह प्रेसिडेंट , एम सी एल (ए आई डी इ ओ ए) बृज किशोर प्रधान के साथ मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता भी किया I
मीडिया को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने यह जानकारी दिया कि कोल इंडिया प्रबंधन को बार बार ज्ञापन (मांग पत्र) देने के बावजूद हमारी मांगों पर विचार न करना एवं कोई सकारात्मक पहल न करने के कारण आइडिया ने अपने जायज मांगों एवं अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोल इंडिया मुख्यालय के गेट पर आज दिनांक 12 जुलाई 2022 को महाधरना दिया l
इस महाधरना में देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में आइडिया के सदस्य उपस्थित हुए और अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाया I
श्री तिवारी ने कोल इंडिया प्रबंधन को यह चेतावनी भी दी कि अगर इस धरना के बाद भी कोल इंडिया प्रबंधन होश में नहीं आता है, तो हमारा संघ कोल इंडिया के सभी खदानों का उत्पादन ठप करने का भी निर्णय ले सकता है I
इस महा धरना में आइडिया के सेंट्रल कमेटी से विकास दास आरके तिवारी श्री प्रदीप सिंह, सुनील कुमार, आर बी दास , अशोक कुमार साव, आरआर दास , सागर रवानी, साजन महतो और उनकी पूरी टीम एवं कोल इंडिया के तमाम सब्सिडरी जैसे एसईसीएल से अशोक कुमार साहू , आनंद प्रजापति, अंकित मिश्रा श्री भरत शरण मिश्रा और इनका टीम बीसीसीएल से श्री आर बी दास श्री राजीव कुमार सिंह श्री जगदीश महतो श्री संजय पासवान श्री अनुज कुमार, बिपिन कुमार, के अंसारी, कल्याण जी, राजेश महतो जी, एस के ज्योति, उमेश श्रीवास्तव और इनका टीम सीसीएल से श्री निशांत सिंह, राकेश तिवारी, प्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, तारकेश्वर शर्मा और इनका टीम एनसीएल से महामंत्री राकेश त्रिपाठी और इनका टीम इसीएल से महामंत्री राजेश कुमार, अध्यक्ष सोवन चैटर्जी, दिनेश यादव, विवेक वर्मा, अमित कुमार, मुन्ना पंडित, रितेश प्रसाद, इंद्रजीत मण्डल, कुंदन उर्कुडे, किशोर यादव, प्रशांत घोषाल, शेखर सिन्हा, कुलदीप महतो और इनका टीम और एन ई सी से महामंत्री मृणाल कांति बर्मन कलिता जी प्रीतम कुमार और एमसीएल से संदीप भट्टाचार्य एवं इनका टीम. एवं कोल इंडिया के सभी सब्सिडियरी से हजारों सदस्य उपस्थित हुए।
हमारे महा धरना से प्रभावित होकर *कोल इंडिया मैनेजमेंट के तरफ से उच्च प्रबन्धन अपने पूरे टीम के साथ आकर आइडिया के पदाधिकारियों से वार्ता किया और यह भी बताया कि आपने जो डिमांड दिया है इसके बारे में हमें आज तक किसी ने कुछ बताया ही नहीं था अब हम इन सभी मांगों को देख रहे हैं और जहां तक हो सकेगा हम हर संभव प्रयास करेंगे आप के सदस्यों को हर सुविधा देने के लिए l
