मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कई फ्रंट लाईन वर्कर्स की मौत हो चुकी है. वायरस की चपेट में आकर कई डॉक्टर, नर्स और पुलिस जवान अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रूपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी.
इसके अलावा पुलिस के सेंट्रल वेलफेयर फंड से सरकारी सहायता के रूप में एक लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.