Indian Republic News

छत्तीसगढ़: कोरोना ने स्कूल पर फिर से लगवाए ताले, बलरामपुर व सूरजपुर जिले में स्कूली छात्र हुए संक्रमित.

0

- Advertisement -

राहुल शुक्ला, अंबिकापुर: लगभग डेढ़ साल से बंद स्कूलों को विगत 2 अगस्त से खोलने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया था। पर ऐसा लगता है जैसे स्कूलों को कोरोना की नजर लग गई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में पहले 10 छात्रों का पॉजिटिव होना और फिर सूरजपुर व बलरामपुर जिले से भी छात्रों के संक्रमित होने की सूचना ने पूरे छत्तीसगढ़ को फिर से चिंता में डाल दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के एक हायर सेकंडरी स्कूल में तीन छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद सूरजपुर कलेक्टर ने संबंधित स्कूल को 14 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं बलरामपुर जिले में एक छात्र के संक्रमित होने की खबर है।

बच्चों के लगातार इस तरीके से संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है और लगातार व्यवस्थाएं बेहतर बनाने की कवायद जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.