कोरोना के साथ अब यह वायरस भारत में मचा रहा तबाही, 12 साल के बच्चे की मृत्यु के बाद 251 लोगों को किया गया आइसोलेट !
इंडियन रिपब्लिक – कोरोना से बेहाल केरल में निपाह वायरस फैल रहा है| इसका पता तब चला जब हाल ही में कोझीकोड मैं 12 साल के एक लड़के की इसकी चपेट में आ जाने से रविवार को जान चली गई थी| इस घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य अमला संदिग्ध की पहचान और संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहा है| अब तक 251 लोगो को पता लगाकर आइसोलेट किया जिसमें 11 लोगों में लक्षण मिले|
इस बीच कोझिकोड में जिस लड़के की मौत हुई उसके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। 4 साल में यह तीसरा मौका है जब फल खाने वाले चमगादडो में पाया जाने वाला यह वायरस केरल में फैल रहा है| इससे पहले 2019 में इसका मामला आया था। कोझीकोड ने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया ‘राहत यह है कि मृतक के संपर्क में जो लोग आए थे उनकी जांच हो चुकी है ।मृतक के परिजन समेत 10 लोग रिपोर्ट में नेगेटिव मिले हैं|’ संदिग्धों की जांच कोझीकोड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे के विशेषज्ञों की मौजूदगी में की जा रही है| कालीकट शारीरिक अस्पताल कि डॉक्टर नव्या ने मीडिया को बताया की निपाह को जूनोटिक बीमारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है|