देश में कोरोना की चौथी लहर की आंशका के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य किया है। चारों जिले राष्ट्रीय राजधानी के साथ लगते हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि 4 अप्रैल को ही हरियाणा सरकार ने मास्क पहनने की अनिवार्यता हटाई थी। अब इसे दोबारा लागू कर दिया है। इससे पहले मास्क न पहनने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान था।
बढ़ रहे कोरोना केसों के कारण हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एसीएस (हेल्थ) राजीव अरोड़ा को गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग के बाद विज ने कहा कि कोरोना के 238 मामलों में से 198 मामले केवल गुरुग्राम के हैं। वहीं, लगभग 22 मामले फरीदाबाद के हैं। बाकी हरियाणा में आधे से ज्यादा जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं है। वहां कोई कोरोना के मामले नहीं बढ़ रहे हैं। विज ने कहा कि गुरुग्राम में टीम को कोरोना के बढ़ते मामलों के अध्ययन के लिए भेजा गया था। टीम गुरुग्राम में मामलों का कारण ढूंढने को कहा गया है। इस पर अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।