Indian Republic News

कोई किसी का रास्ता नहीं रोक सकता दूधनाथ को रास्ता मिलेगा- भूपेश बघेल

0

- Advertisement -

मां महामाया शक्कर कारखाना में एथेनॉल प्लांट लगने से किसानों को फायदा होगा,,

सूरजपुर की नवागत कलेक्टर ने बताया मामला अभी मेरे न्यायालय में चल रहा है जल्दी ही दूधनाथ को मिलेगा रास्ता

सूरजपुर/ प्रतापपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतापपुर विधानसभा दौरे के दौरान आज प्रतापपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की नक्सल समस्या पर उन्होंने कहा कि जो समाज की मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद को अपना चुके हैं उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौट आना चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या समाज की एक गंभीर समस्या है। प्रतापपुर विधानसभा में सड़कों की स्थिति के बारे में पत्रकारों ने अवगत कराया इसके साथ लो वोल्टेज की समस्या पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इस पूरे क्षेत्र में गिरते जल स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए जल संरक्षण हेतु अधिकारियों को भी निर्देश दिए वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर देने को कहा। उन्होंने कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता दूधनाथ यादव को निस्तार के लिए रास्ता ना मिलने के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि कोई किसी का रास्ता नहीं रोक सकता जिस तरह जल का रास्ता नहीं रोका जा सकता प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के हिसाब से किसी व्यक्ति किसी परिवार का रास्ता नहीं रोका जा सकता दूधनाथ को रास्ता मिलेगा इसके लिए उन्होंने सूरजपुर के नवागत कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा से मामले की जानकारी ली कलेक्टर महोदया ने बताया कि यह मामला मेरे न्यायालय में भी चल रहा है बहुत जल्द दूधनाथ को न्याय मिलेगा। पत्रकार वार्ता के पश्चात मुख्यमंत्री ने शिवपुर पहुंचकर भोले शंकर को जलाभिषेक किया तथा अपने अगले भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु कुदरगढ़ के लिए रवाना हुए।

koupit-pilulky.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.