Indian Republic News

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का मोर द्वार, साय सरकार के तहत गाँव चलो अभियान मे ओड़गी के कई ग्रामो का दौरा व सघन जनसंपर्क

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24…)

आज शनिवार को क्षेत्र की विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ओडगी के कई पहुंच विहीन ग्रामो का सघन जनसंपर्क कर लोगो की समस्याओ को जाना व कहा की “आवास प्लस टू” में नहीं छूटना चाहिए एक भी गरीबों का नाम पात्रों को मिलना चाहिए घर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े “गांव चलो अभियान” के तहत ब्लॉक मुख्यालय ओड़गी के बांक, बड़वार, कैलाशनगर, पालकेवरा, घुइडीह, बनगवा और छतरंग सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच कर ग्रामीणों के समस्या से रूबरू हो रहे हैं और निराकरण कर रहें है व लापरवाह अधिकारीयों व कर्मचारीयों को फटकार भी लगा रही है । सभी को अपने दायित्व का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही और सरकारी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए कही। मंत्री ने कहा कि जो ग्रामीण पढ़ नहीं पाते है उनके हाथ में कागज थमा देने से नहीं बनेगा। उनको समझ नहीं आएगा बल्कि घर पहुंच कर सभी अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधीयों को बताने की भी आवश्यकता है। ताकि जनता सरलता से समझ पाए और योजना का लाभ उठाएं। मंत्री ने उपस्थित लोगो को सरकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दिए l ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत बांक में 21 लाख रुपए का निर्माण कार्य जैसे सीसी रोड़ व अन्य कार्यो की स्वीकृति प्रदाय की केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने विद्युत विस्तार जल्द कराने की भी बात कही साथ ही ग्राम पंचायत छतरंग सहित कई गाँवों में सीसी रोड़,पुल पुलिया बाउंड्री वॉल व अन्य निर्माण कार्यो की बात कहीसाथ ही छतरंग मे कन्या छात्रावास निर्माण की मांग पर जल्द निर्माण की बात कही कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी जनपद सदस्य गौरी सिंह बलराम सोनी सरपंच सोनमती पंडो निरंजन रामकुमारी चेरवा जगप्रताप मुकदेव सिंह मोहर सिंह सुभाष सिंह जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह तहसीलदार सुरेश राय मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता संजु सिंह मनी बग्गा प्रवीण गुर्जर लव दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहें

Leave A Reply

Your email address will not be published.