Indian Republic News

केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ट्रोनेक्स जिम् का किया शुभारंभ

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24…) स्वास्थ व फिटनेस के क्षेत्र मे सिलफीली ने एक और कीर्तिमान ट्रोनेक्स जिम के रूप मे स्थापित किया

जिसका शुभारम्भ सूबे की विधायक व छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधिवत पूजा व रीबन काटकर किये समाज को संदेश देते हुए मंत्री बोली की यह एक अच्छा प्रयास है लोगो को स्वास्थ के प्रति सजग रहना चाहिए व नशाखोरी जैसे बुरे व्यसनो से बचना चाहिए तथा नियमित योग व शारीरिक व्यायाम करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ व फिट रहेंजिम के संचालक गोपाल विश्वास ने बताया की जिम मे महिला, पुरुष दोनों के प्रशिक्षित ट्रेनर अलग अलग रहेंगे तथा प्रातः 5.00 बजे से रात 10.00 बजे तक चालु रहेगा जिसमे सदस्य जिम के सदस्य आकर जिम कर सकते है इस अवसर पर मुख्य रूप राजेश कुशवाहा दितेश राय कृष्णा विश्वास रेखा राय बिना विश्वास शोभा विश्वास नूपुर विश्वास ओम प्रकाश राजवाड़े मनी बग्गा सूरज कुशवाहा शिवनारायन सिंह संतोष कुशवाहा उपस्थित रहें

Leave A Reply

Your email address will not be published.