अनिल कुमार कसकेला=मोदी सरकार के द्वारा बहुत हि बड़ा खबर समाने आ रही है अब
2 हज़ार के नोट को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा – ‘अब 2 हज़ार के नोट जारी नहीं किए जाएंगे. एक बार में 20 हज़ार के नोट बदले जाएंगे. 30 सितंबर 2023 तक नोट वैध रहेंगे, 23 मई से बदले जाएंगे नोट’ 30 सितम्बर के बाद् RBI वापस नहीं लेगा ।
ज्ञात हो मोदी सरकार ने अचानक नोट बंदी करके सभी को चौकाया था ,एक फिर से बहुत हि बड़ा फैसला लिया है २००० ,के नोट को चलन से बाहर करने का।