Indian Republic News

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जीजा के स्कार्पियों वाहन को बिक्री करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। दिनांक 26.09.22 को ग्राम करवां निवासी मोहम्मद ताहीर अंसारी ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि भटगांव निवासी निर्भय पासवान अपने भाई जे.पी.पासवान उर्फ जयप्रकाश को अपना जीजा रविकांत प्रसाद पासवान बनाकर जीजा के नाम पर स्कार्पियों को ताहीर अंसारी को 10 लाख 20 हजार रूपये में सौदा तय कर बिक्री कर दिया बिकी की रकम 5 लाख रूपये नगद प्राप्त कर शेष राशि नाम ट्रान्सफर होने के बाद देना तय हुआ। इसी बीच स्कार्पियों वाहन जिस कंपनी से फायनेंस हुआ था जो वाहन का किस्त जमा न होने पर वाहन को सीज कर ले गए। वाहन के दस्तावेज के आधार पर असल वाहन स्वामी से सम्पर्क कर बात होने पर इस पूरे मामले का खुलासा होने पर इसे ठगी होने का आभास हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट पर निर्भय पासवान व जे.पी.पासवान उर्फ जयप्रकाश के विरूद्ध चौकी लटोरी में अपराध क्रमांक 266/22 धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपीगण फरार थे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने धोखाधड़ी के फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी की गई जिसमें नई तकनीक की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण औरगांबाद बिहार में लुकछीप कर रह रहे है, प्राप्त सूचना के बाद चौकी लटोरी की पुलिस टीम ने औरगांबाद बिहार में दबिश देकर आरोपी निर्भय पासवान पिता शत्रुधन पासवान उम्र 28 वर्ष एवं जे.पी.पासवान उर्फ जयप्रकाश पिता शत्रुधन पासवान उम्र 34 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने जीजा के स्कार्पियों वाहन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छल पूर्वक बिक्री कर रकम हासिल करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक अशोक कनौजिया, ललन सिंह, युवराज यादव व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.