सूरजपुर(IRN.24…) कुदरगढ़ महोत्सव 2025 के अंतर्गत 02 से 04 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से गोंदा, गजाधरपुर, सूरजपुर और लटोरी की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवम जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन संगम देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान किया गया। जिससे सभी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है।इस आयोजन में पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गोंदा ने लटोरी को 2-0 सेट से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गजाधरपुर ने सूरजपुर को कड़े मुकाबले में 2-1 से मात दी। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में सूरजपुर ने लटोरी को 2-1 से हराया।महिला वर्ग में भटगांव, सुंदरगंज, सार्थक वॉलीबॉल अकादमी और बरपारा की टीमों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। पहले सेमीफाइनल में सुंदरगंज ने भटगांव को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बरपारा ने रोमांचक मुकाबले में सार्थक अकादमी को 2-1 से हराया। तीसरे स्थान के लिए सुंदरगंज ने भटगांव को 2-0 से परास्त किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
पुरुष वर्ग विजेता: गोंदा (इनाम: शील्ड व ₹21,000)
महिला वर्ग विजेता: बरपारा (इनाम: शील्ड व ₹21,000)
पुरुष उपविजेता: गजाधरपुर (₹15,000)
महिला उपविजेता: सार्थक वॉलीबॉल अकादमी, बिश्रामपुर (₹15,000)
पुरुष तृतीय स्थान: सूरजपुर (₹11,000)महिला तृतीय स्थान: सुंदरगंज (₹11,000)व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं:पुरुष वर्ग मैन ऑफ द टूर्नामेंट: हिमांशु रजक (गोंदा)महिला वर्ग मैन ऑफ द टूर्नामेंट: अमीषा रजवाड़े (नेशनल प्लेयर)पुरुष बेस्ट अटैकर: देव राजवाड़े (गजाधरपुर)महिला बेस्ट अटैकर: सोनावती राजवाड़े (सार्थक अकादमी)पुरुष बेस्ट शेटर: रविंद्र रजवाड़े (गजाधरपुर)महिला बेस्ट शेटर: पुष्पलता (सार्थक अकादमी)पुरुष बेस्ट डिफेंसर: आशा प्रसाद रजक (गोंदा)महिला बेस्ट डिफेंसर: कुमारी मानसी (बरपारा)