कुदरगढ़ महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया अकाउंट “सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट” फेसबुक पेज मे
-मन्दिर परिसर के प्रवेश द्वार पर लगे एलईडी टीवी पर श्रध्दालु कर सकते हैं माँ बागेश्वरी देवी का दर्शन
सूरजपुर(IRN.24)जिलेवासी तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का आनंद घर बैठे ले सके इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर संचालित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण जिले के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट “सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट” फेसबुक पेज मे किया जा रहा है। इसके साथ ही मन्दिर परिसर के प्रवेश द्वार पर एलईडी टीवी भी लगाया है। जिसमें श्रध्दालु माँ बागेश्वरी देवी का लाइव दर्शन एलईडी टीवी पर प्राप्त कर सकते हैं।