सूरजपुर/ जिले के ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर वन परिक्षेत्र प्र रेंज के अंतर्गत मानी बरौल के मध्य जंगल से कोटरा पानी की तलाश में सुबह के समय जैसे ही जंगल से निकला वैसे ही गांव के कुत्तों की नजर पड़ गई और दौडाने लगे जान बचाने की चाह मे कोटरा भागते भागते तालाब में कूद गया तब तक कुत्तों ने उसके शरीर में कई जगह वार करके बुरी तरह से जख्मी कर लहूलुहान कर दिए थे तत्पश्चात स्थानीय गांव वालों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना प्रतापपुर रेंज के अधिकारियों को दिए आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा घायल हुए कोटरा को केवरा परवतीपुर p17 हर्बल नर्सरी में उपचार के लिए लाया गया जहां देखा गया की उसके शरीर में कई जगह गंभीर रूप से कुत्तों ने वार करके जख्मी कर दिया था पैर के कई हिस्से में गंभीर रूप से फैक्चर हो चुके थे जिसका प्राथमिक इलाज के बाद कोटरा लगभग 5 या 6 घंटे ही जीवित रह सका और तड़प तड़प कर प्राण त्याग दिया जिसकी सूचना परवतीपुर नर्सरी के अधीक्षक लीमारोज टोप्पो के द्वारा अपने उच्च अधिकारीयो को बताया फ़िर वन विभाग के अधिकारी अपने स्टाफ को लगभग 4:00 बजे के आसपास मरे हुए कोटरा को विभाग के गाड़ी में पार्वतीपुर नर्सरी से प्रतापपुर रेंज ऑफिस ले गए जहां विधिवत नियम अनुसार वन विभाग के द्वारा करवाई किया गया