गोपाल राजवाड़े (IRN.24)
सूरजपुर/ ग्राम हर्रा टिकरा चीटकी पारा थाना जयनगर में एक व्यक्ति की कुआ मे डूब गया है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर डी डी आर एफ टीम सूरजपुर घटनास्थल पर पहुंच कर कुआं की जांच कर गैस डिटेकटर द्वारा पता चला कि कुआं में गैस का रिसाव है ग्राम हर्राटिकरा जिला सूरजपुर मे एक युवक जिसका नाम रामलाल पिता बसंत राम था, वो आज लगभग 02.0 बजे के आसपास अपने पड़ोसी के कुआ में खेतीबाड़ी (रोपाई) के कार्य के लिए पंप लगाया था, कुछ देर पंप चलने के बाद अचानक बंद हो गया, जिसको बनाने के लिए युवक रस्सी के सहारे कुआं मे उतर गया, इसके तुरंत पश्चात ही उनकी मौत हो गयि।मौत के पश्चात पूरे गाँव मे हड़कंप मच् गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिए,इसके तुरंत बाद ही पुलिस की टीम वहाँ पहुँची और गाँव वालों को वहाँ से किनारे किए।इसके बाद उन्होंने SDRF और DDRF की टीम आकर इसकी जांच गैस डिटेक्टर मशीन द्वारा किए जिसमें उन्होंने मौत के कारण की पुष्टि की उन्होंने बताया की यह कुआं काफी पुराना है और इस कुआं में जहरीली मिथेन गैस(CH4) भी उपलब्ध है जिसकी मात्रा 8.2 है इस कारण से इनको सासँ लेने मे आक्सीजन की कमी हुई और मौत हो गई। जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर 4 घंटे की कड़ी मुस्क्कत के बाद मृतक रामलाल उर्फ बाने पिता स्वर्गीय बसंत राम जाती रजवार उम्र लगभग 30 वर्ष का शव निकालकर थाना जयनगर को सुपुर्द किया टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता ,बृज बिहारी गुप्ता ,शिवनारायण, नेमसाय, धीरेंद्र ,शिव प्रताप, देवनारायण टामेश्वर ,अजीत सिंह, रवि लाल, गणेश,दिलीप, प्रकाश,वीरेंद्र , मनोज सक्रिय रहे। बाकी का कारण पी.एम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरीके से पता चल पाएगी।।