सूरजपुर(महेश कुमार ठाकुर IRN.24)
ब्लॉक सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसूरा(कटाईपारा)के एक जवान व्यक्ति की कुंवे में संदिग्ध अवस्था में तैरती मिली लास।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ग्राम खरसुरा(कटाईपरा) शिवनारायण पिता शोभनाथ यादव उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मृतक दसहरे की रात सेअपने घर से लगभग साम 07 बजे रावण दहन देखने सोहागपुर के लिए आया और अपने रिश्तेदार शिवलाल यादव के घर अपना सायकल को रखा और वहां से रावण दहन देखने के नाम से निकला और घर वापस नहीं आया। घर वालों ने दो दिनों से अपने रिश्तेदारों के यहां पता लगाया गया पता नहीं चलने पर कल पुलिस चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज करायि।इसी बीच कल साम को ही ग्राम सोहागपुर प्राथमिक शाला दर्रीपारा के पीछे एक व्यक्ति अपने भैंसे चराने के लिए गया तो भैसा कुवे की और जाते देख वह उसे फिराने के लिए गया तो उसे कुंवा में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था तैरती हुई लास दिखा जिसे वह आस के लोगों को बताया।जिसकी सूचना करंजी चौकी को दिया गया साम का समय था इस लिए आज सुबह करंजी चौकी प्रभारी प्रदीप सिदार अपने स्टॉप प्रधान आरक्षक राज कुमार सिंह, आरक्षक सत्यनारायण, मितेश मिश्रा,नारायण पाटले मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे स्टॉप के द्वारा मृतक को कुंवा से बाहर निकलवाया गया मृतक का शरीर काफी हद तक फूल गया था। सभी के समक्ष पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए विश्रामपुर हॉस्पिटल भेजा गया।लेकिन किसी भी प्रकार की अभी कोई तथ्य सामने नही आ पाया है की यह मृत्यु कारण क्या है।