सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले के ग्राम बतरा तहसील भटगांव में ईश्वर प्रसाद जायसवाल के जायसवाल किराना स्टोर का निरीक्षण तहसीलदार भटगांव, राजस्व निरीक्षण भटगांव, हल्का पटवारी बतरा द्वारा किया गया। उक्त किराना दूकान में अवैध रूप से भण्डारित किये गए कुल 214 बोरी धान पाया गया। जिसके संबंध में पुछे जाने पर दुकान के संचालक द्वारा संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। दूकान संचालक के पास धान भण्डारण से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। इसके पश्चात् टीम द्वारा धान का अनुमानित वजन 85.60 क्विंटल (214 बोरी) की जप्ती का प्रकरण तैयार कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम की कार्यवाही के लिए प्रकरण को प्रस्तावित किया गया है। जिसमें मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।