सुरजपुर-मोहिबुल हसन… प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के आहार पर ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के स्थानीय मंगल भवन में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे बुथ स्तरित कार्यकर्ता सम्मेलन काआयोजन किया गया, तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे भटगांव विधायक व संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे ,अध्यक्षता करते जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी डॉक्टर जे.पी.श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष भगवती राजवाडे ,की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन हुई। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जेपी श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुई। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बुथ कार्यकर्ताओ को लेकर चल रही है और एक अहम मुद्दा को लेकर भाजपाइयों के पास कोई मुद्दा नहीं है ,जो भाजपाइयों ने बिभिन्न प्रकार के मुद्दा खोजने मे लगी हुई हैं।उन्होने भाजपा चावल वाले आरोप पर कहा की बिजेपी के लोगो को बहकाने का काम कर रही हैं।बिजेपी वालो के पास कोइ मुद्दा नहीं सिर्फ अनर्गल बात कर जनता को भ्रमित कर रने का प्रयास किया जा रहा हैं।प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी है कार्यकर्ता मजबूत तो पार्टी मजबूत चाहे बुथ स्तर का हो या सेक्टर प्रभारी सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर पार्टी के लिए कार्य करना है।