वाड्रफनगर, अनिल मेसर्स- बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत बाइक चोरी की घटना विगत 3 माह पूर्व दर्ज कराई गई थी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रतनलाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के कड़े निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा पतासाजी एवं धरपकड़ हेतु प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस की सक्रियता का खौफ इतना बढ़ गया कि बाइक चोर के द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा धनवार बॉर्डर पर चोरी की बाइक को फेंक कर फरार हो गया वही लावारिस हालत में पड़ी बाइक की सूचना थाना प्रभारी बसंतपुर को दी गई सूचना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर बाइक की शिनाख्त कराई गई तो पूर्व में वाड्रफनगर वन क्षेत्र कार्यालय से चोरी की गई बाइक को बाइक मालिक के द्वारा पहचान की गई चोरी गई पल्सर बाइक 150CC रंग काला को जप्त कर पुलिस चौकी वाड्रफनगर लाया गया जहां अज्ञात चोर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक के पी सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक सत्यदेव राम सांडिया, आरक्षक अरविंद प्रसाद ,ओमप्रकाश कुर्रे, अंकित जायसवाल एवं नंदलाल व अन्य स्टाफ शामिल रहे ।