IRN.24
दतिमा मोड़ – विश्रामपुर स्नेहमिलन में कल कांग्रेस समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा महाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव जी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा सहित आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। बतौर मुख्यअतिथि आसंदी से सरगुजा महाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव जी द्वारा समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि।विधानसभा चुनाव में हार के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि बस्तर संभाग में ईसाई समाज का मुद्दा एवं ओबीसी और आदिवासियों के बीच आरक्षण को लेकर मतभेद,सरगुजा संभाग में मुख्यमंत्री बनाए जाने एवं महतारी वंदन योजना का प्रचार प्रसार सहित तुलनात्मक दृष्टि में संभाग के विकास की गति का धीमा होना। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव जी द्वारा यह भी कहा गया की टीएस बाबा हार कर मैदान कभी नही छोड़ते,विपक्ष में और भी सक्रिय भूमिका में कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित रहूंगा। आप सभी गुटबाजी से बचें पिछले 5 साल में गुटबाजी के कारण ऐसे परिणाम मिले। अगला 5 साल चुनौती पूर्ण रहेगा। आने वाले 5 साल में कांग्रेस को और भी मजबूत करना है।आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे । कांग्रेस पार्टी के 139 वे स्थापना दिवस पर अपने-अपने स्तर पर सभी आर्थिक रूप से जरूर सहयोग करें की बात कही गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार विधानसभा चुनाव परिणाम के संदर्भ में समीक्षा बैठक में रखी गई । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में एकजुट होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया ।बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित पूर्व विधायक खेलसायसिंह, पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े,पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह, पूर्व अजजाआयोग अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,जिला प्रभारी जेपी श्रीवास्तव,कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाडे,सुभाष गोयल,प्रदेश सचिव रामचंद्र यादव,जाकेश राजवाड़े,शिवभजन मराबी,बिहारीकुलदीप,ईस्माइल खान,विद्यासागर आयाम,दीप्ति स्वाई,बलराम शर्मा,आंनद कुंवर, शशिसिंह,चंदाश्री,उषासिह,संतोष सारथी,जफर हैदर,नरेंद्र यादव,राजीव सिंह,कुमार सिंहदेव,अशोक जगते,रमेश दनोदिया,नरेंद्र जैन,मुकेश अग्रवाल,गोवर्धन सिंह,संजय डोषी,चंदन सिंह,राजू सिंह,राहुल जायसवाल,मेहताब आलम,धर्मेंद्र सिंह,प्रेमजीत सिंह,आलोक साहू,तुलसी यादव,रावेंद्र प्रताप सिंह,अवधेश गुर्जर,कुसुमलता राजवड़े,संजय यादव,देवेंद्र मिश्रा, नरसिंह नारायण,छत्तरलाल साँवरे,त्रिवभुवन सिंह,प्रदीप साहू,गौतम कुशवाहा,विकाश सिंह,जगत आयाम,नवीन जायसवाल,अभिषेक सोमू,अविनाश यादव,गोविंदा राजवाड़े, विनय यादव,सरफराज,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अनुपम फिलिप एवम आभार प्रदर्शन नपं.अध्यक्ष आशीष यादव जी द्वारा किया गया ।