किसानों की हत्या और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को छत्तीसगढ़ भर के जिलाधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करेगी। रविवार को तीन एसयूवी की चपेट में आने से प्रदर्शन कर रहे चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। ये SUVs केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद अजय कुमार मिश्रा के काफिले का हिस्सा थीं. कांग्रेस कम्युनिकेशन विंग के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विरोध दोनों हत्याओं के खिलाफ है और वाड्रा को प्रभावित गांव में जाने से रोकने के लिए है। पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगी समूहों से मंगलवार को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने को कहा है.