Indian Republic News

कहीं पोल ना खुल जाए, एसईसीएल कंपनी के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा को स्थानीय मीडिया से दूर रखने की कवायद,।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ भटगांव (डॉ प्रताप नारायण सिंह) एक कहावत है की घर में यदि किसी तरह की गड़बड़ी चल रही है तो उसकी जानकारी मुखिया तक ना हो कुछ सदस्य ऐसे भी होते हैं जी हां ताजा मामला है एसईसीएल भटगांव क्षेत्र का, जहां कोयला जगत के सबसे तेज तर्रार अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक तथा उद्योग रत्न से नवाजे गए प्रेम सागर मिश्रा का एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में प्रथम आगमन हुआ है। जिन पर कंपनी को उबारने कोयला उत्पादन को बढ़ाने की जिम्मेदारी कोयला मंत्रालय द्वारा दी गई है उन्हें ही क्षेत्र के अधिकारी मीडिया से दूर रखकर अपनी बहुत सारी कमियों को चाहे वह कोयला उत्पादन से जुड़ी हुई हो या सामाजिक सरोकारों से उन्हें दिग्भ्रमित करने में जुटे हुए हैं। सनद रहे कि वर्तमान में भटगांव क्षेत्र की कई खदानें पर्यावरण अनुमति के साथ-सथ इनके गलत संचालन की वजह से उत्पादकता में काफी पिछड़ गई है इसके साथ साथ जगन्नाथपुर महान 3 ओपन कास्ट परियोजना का संचालन भी जिस ढंग से होना चाहिए नहीं हो रहा है ।इसका स्पष्ट प्रमाण गत वित्तीय वर्ष में कोयले का उत्पादन को लेकर इस क्षेत्र का बिछड़ना जगजाहिर है। वहीं दूसरी ओर मदन नगर खुली खदान परियोजना उससे जुड़ी विसंगतियां कंपनी के मुखिया तक ना पहुंचे इसके लिए पत्रकारों को सीएमडी के इस दौरे से भरसक दूर कर रखने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों द्वारा जबरदस्त तरीके से किया गया है। इतना ही नहीं क्षेत्र में डिसेंट हाउसिंग मैं करोड़ों के घोटाले की बात हो या वर्तमान में एसटीपी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की, इतना ही नहीं कोयला उत्पादन के वास्तविक श्रमवीरों के आवासीय कॉलोनी की जानलेवा स्थिति इन सभी से एमडी को दूर रखा जाए शायद इस कवायद में स्थानीय अधिकारी सफल हो पाए किंतु आने वाला समय इन तथ्यों को निश्चित तौर पर जैसा सहेजे हुए हैं पोल तो खुलकर रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.