दतिमा मोड़-शासकीय कन्या माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय अघिना- सालका की रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम रीता अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा स्वयं सेविका सीमा विश्वकर्मा एवं सुजाता ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम – कसकेला में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस का थीम-” प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” है। जिसके अंतर्गत पर्यावरण के लिए जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से सात बिन्दुओं – ऊर्जा संरक्षण,जल संरक्षण, स्वच्छता क्रियाएं,स्वस्थ जीवन शैली, सिंगल यूज प्लास्टिक में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाना एवं ई-वेस्ट में कमी विषय पर स्लोगन, दीवार लेखन, पोस्टर, निबंध, पर्यावरण शपथ तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। स्वयं सेविकाओं के साथ उनके पालकों , जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भी जागरूकता अभियान मे अपना सहयोग प्रदान किया। धरा को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना सभी के सामूहिक प्रयास और जन सहभागिता से ही संभव होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा विश्वकर्मा, सुजाता ठाकुर, प्रमिला प्रजापति, चित्रमणी राजवाड़े,सिम्पी राजवाड़े, ममता गुप्ता,अंजू राजवाड़े, राधिका बंजारे, नेहा राजवाड़े, ज्योति राजवाड़े, तुलेश्वरी राजवाड़े, ममता राजवाड़े, पूनम राजवाड़े , रीतिका केसरी,माही राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।