Indian Republic News

कल्याणी उपक्षेत्र की सुविधाएं का है खास्ता हाल संबधित अधिकारी को नही है कोई ध्यान

0

- Advertisement -

सुरजपुर/अनिल कुमार – भटगांव परी क्षेत्र के कल्याणी उपक्षेत्र कार्यालय जहाँ जरूरी सुविधाये नाम मात्र के लिए है ,न वहाँ पीने का पानी है,न ही शौचालय अपने सही हाल में है , शौचालय है पर दरवाजा टूटा हुआ, है और ना ही वहाँ पानी का सुविधा है, जबकि वहाँ उपस्थित लेबरों से पूछ ताछ से पता चला कि वर्तमान में वंहा 2 से 3 महिला कर्मचारी है, और जरूरत जी चीजे अपने हाल पे बेहाल है यह शासन स्वच्छ भारत मिशन चला रही है वही ,इन जैसे बड़े बड़े कार्यालय का हाल खास्ता है,हमने बात किया वहाँ कार्यरत्त लेबर से जिनका कहना है की यहाँ न ही पिने का पानी है,न शौचालय सही कंडीशन में, हम सब शौच के लिए खुले मैदान में जाते है,और पीने के पानी के लिए कब से बंद पड़ी खदान के नीचे से लाना पड़ता है, क्या इस और सबेरिया मैनेजर का ध्यान नही गया, गया भी तो आखिर क्यों भोले भाले लेबर लोंगो का जान लेने तो तुले है क्या आफिस मरम्मत के लिए मद नही आता है ? अगर आता है तो उस मद का उपयोग कहा किये साहब, वहाँ पदस्त पर्सनल मैनेजर प्रदीप कुमार को बड़ा ही स्टीट अधिकारी कहते है,क्या आज तक कभी इन लेबर की समस्या को जानना चाहा या यूं ही कुर्शी में बैठे बैठे अपना ,धौश जमाते है,देखने वाली बात होगी कि क्या अब इन सोये हुए अन्तरात्मा वाली अधिकारी अब क्या सुविधाएं मुहैया करा पाते है या नई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.