महेश्वर राजवाड़े (IRN.24)सूरजपुर — भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का अंतिम प्रकाशन आज कर दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कलेक्टर ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 का अंतिम प्रकाशन आज 04 अक्टूबर को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा दिनांक से सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जायेगी। सभी शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों से 24, 48 एवं 72 घण्टे के भीतर सभी राजनीतिक संबंधी बैनर, पोस्टर, प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सभी राजनीतिक पदाधिकारियों से शासकीय वाहन निर्वाचन अवधि तक के लिए समर्पित करा ली जायेगी।कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को किया गया। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम विलोपन कराने एवं संशोधन हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया गया। शासकीय अवकाश 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त 2023 को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया। मापदंडों की जांच करने और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने तथा डेटाबेस को अद्यतन करने और पूरकों की छपाई का कार्य 29 सितम्बर 2023 तक किया गया। इसके पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को हुआ है।जिला-सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर के सभी 275 मतदान केन्द्रों में 05 भटगांव के सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी 300 मतदान केन्द्रों में 06 प्रतापपुर के 152 मतदान केन्द्र (मत, केन्द्र क्र. 145 से 296 तक) तथा विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में इस प्रकार सूरजपुर जिले के अंतर्गत कुल 728 मतदान केन्द्रों में किया गया है ।बैठक में पत्रकार बंधु, जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम श्री रवि सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।